नई दिल्ली कोरोना को आपातकाल बताते हुए आरएसएस सरसंघ चालक मोहन भागवत ने देश के सामने मिसाल कायम करने की बात कही। देर शाम पीएम मोदी के संदेश के बाद से ही संघ ने सुबह सात बजे मोहन भागवत के फेसबुक और यू ट्यूब चैनल पर लाइव आकर संदेश देने का मैसेज दे दिया था। सुबह लाईव आ कर उन्होंने स्वयं सेवकों से रोजाना प्रार्थना के लिए इकट्ठा होने की जगह घर पर ही परिजनों के साथ प्रार्थना करने की अपील की। नव वर्ष की शभकामनाओं के बाद पढाया सामाजिक जिम्मेदारी का पाठ संघ की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग पर आकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संचालक मोहन भागवत ने नववर्ष की शुभकामना के संदेश के साथ देश और विदेशों में संघ के स्वयं सेवकों को संदेश दियाउन्होंने इस दिन को संकल्प लेने का दिन बताते हुए दावा किया कि कोरोना से लड़ाई के लिए समाज के नियमों का पालन अहम है। उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में काम करने की जररुत जताईदवाइयां भी जरुरी मगर सबसे जरुरी सामाजिक दूरी भागवत ने कहा कि दुनिया इस महामारी से जूझ रही है और भारत भी बाकी देशों के साथ मिलकर इस वैश्विक समस्या से लड़ रहा है। इस लड़ाई में दवाईयां और बाकी चीजों की जरुरत पड़ेगी मगर मूलभूत जरुरत सामाजिक दूरी है। इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि समाज इस सामाजिक जिम्मेदारी को किस प्रकार निभाता है। संघ ने स्वयं सेवकों को सामाजिक अनुशासन का पालन करना हमेशा सिखाया है और इसका पालन करने से समाज पर भी इसका असर होगा। 21 दिन के लिए घोषित लॉकडाउन के बाद संघ के काम जारी रखे जाएंगे। दवाइयां और राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं स्वयं सेवक मोहन भागवत ने आगे भी समय-समय पर स्वयं सेवकों को जरुरी निर्देश देते रहने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि स्वयं सेवक पहले से ही सरकार के सहयोग के लिए उनकी अनुमति से दवाइयां और राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। आगे भी सेवा कार्य जारी रखे जाएंगे।
आरएसएससुप्रीमो मोहन भागवत ने लॉक डाऊन को बताया आपातकाल, स्वयंसेवकों को दिए निर्देश